¡Sorpréndeme!

शौचालय में तैयार होती है रसमलाई, वीडियो वायरल

2020-01-18 7,456 Dailymotion

अहमदाबाद. शहर के पालडी में स्थित गोपी स्वीट मार्ट की मिठाई विशेषकर रसमलाई शौचालय में बनाए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में हर्षेंदु ओझा ने फेसबुक पर पोस्ट किया है। वीडियो के वायरल होते ही म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने होटल वाले पर 5000 रुपए का जुर्माना किया है।