farrukhabad-3-models-clash-with-miss-up
फर्रुखाबाद। 16वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में आयोजित ब्युटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में रैंप पर प्रतिभागियों ने अपनी अदाओं का जलबा बिखरा। लेकिन यह प्रतियोगिता परिणाम आने के साथ विवादों की भेंट चढ़ गया। दरअसल, मिस इंडिया का ताज साजिदा हाशमी और मिस यूपी का ताज वाराणसी की अपराजिता को दिया गया। जिसके बाद महिला प्रतिभागियों ने निर्णय में धोखाधड़ी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काट। साथ ही महिला प्रतिभागी रैंप पर ही धरने पर बैठ गई। जिससे हड़कंप मच गया।