¡Sorpréndeme!

सास को नहीं पसंद थी दामाद की ये बात, सुपारी किलर से हत्या के बाद कटवाया गुप्तांग

2020-01-17 402 Dailymotion

mother-in-law-killed-her-son-in-law-over-his-illicit-relationship


मथुरा। यूपी के म​​थुरा में एक सास ने अपने दामाद की हत्या के लिए अपने मित्र को 50 हजार रुपए और एक प्लॉट देने का वादा किया। 50 हजार रुपए एडवांस दे दिए, जिसके बाद सुपारी किलर ने दामाद से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसाया और एक दिन शराब पिलाकर गला रेत दिया। इसके बाद उसका गुप्तांग भी काट दिया। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी सास और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है।