¡Sorpréndeme!

मथुरा: जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

2020-01-17 127 Dailymotion

uppcl-junior-engineer-was-shot-dead-by-unidentified-assailants-in-mathura

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) प्रदीप कुमार की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब जेई प्रदीप कुमार पानीगांव बिजलीघर से अपने घर बाइक से लौट रहे थे। तभी हमलावरों ने बीच रास्ते में उन्हें रोक लिया और गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बिजली विभाग के जेई की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना मथुरा जिले के जमुनापार थाना क्षेत्र के चंद्रावली कोल्ड की बताई जा रही है। 16 जनवरी के देर रात जूनियर इंजीनियर (जेई) प्रदीप कुमार अपनी बाइक से पानीगांव बिजलीघर से वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने बीच रास्ते में उन्हें रोक लिया और गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंम मच गया। जमुनापार पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।