Viral Video: baby girl watch a injured pigeon in pond and told her father for saving
वडोदरा. गुजरात में उत्तरायण कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जमकर पतंगें उड़ाईं। यह पतंगबाजी न केवल कई लोगों के लिए बल्कि आसमान में उड़ते पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हुई। राज्यभर में सैकड़ों पक्षी पतंग के मांझे से कटकर मर गए। इसी तरह वडोदरा सिटी के सुरसागर में पतंग की डोरी से घायल एक कबूतर गिर पड़ा। वह पानी में छटपटा रहा था। वहां खड़ी एक बच्ची ने उसे देखा तो वो चिल्लने लगी। उसने अपने पिता से कहा कि पापा, जल्दी जाओ, कबूतर को बचाओ। बेटी की यह बात सुनते ही काक साहब के टेकरा के रहने वाले सतीश भाई कहार ने तालाब में छलांग लगाई और कबूतर को बचाया। अब पिता—पुत्री द्वारा एक पक्षी को बचाए जाने की इलाके में चर्चा हो रही है।