¡Sorpréndeme!

VIDEO: बाराबंकी में सरकार से मिले शौचालय में परिवार बना रहा खाना

2020-01-15 476 Dailymotion

Family cooking food in toilet in odf village

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिला ओडीएफ घोषित हो चुका है लेकिन यहां के अकनपुर गांव में बेहद चौंकानेवाली तस्वीर देखने को मिली जिससे सरकार के स्वच्छता मिशन पर सवाल उठता है। सरकार दावा करती है कि उत्तर प्रदेश पूरी तरह ओडीएफ है लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है। अकनपुर गांव में एक शौचालय से धुआं निकलता दिखा। पता चला कि एक परिवार शौचालय में परिवार खाना बना रहा है। पूछने पर उन्होंने बताया कि उनको शौचालय तो मिल गया, आवास नहीं मिला इसलिए मजबूरी में यहां खाना बनाना पड़ रहा है।