देश की गिरती अर्थव्यवस्था को बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सभी राजनीतिक दलों के अच्छे अर्थशास्त्रियों की मदद लेना चाहिए, यह कहना है मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी का। वे मकर सक्रांति पर्व पर इंदौर की राउ विधानसभा में आयोजित पतंग उत्सव के दौरान मीडिया से चर्चा कर रहे थे। हाल ही में पीएससी परीक्षा के बाद हो रहे आदिवासी समुदाय के विरोध के मामले में कहा कि पीएससी में हो रही विसंगतियां सीएम कमलनाथ के संज्ञान में है, जल्द ही मामले की समीक्षा की जाएगी। वही इंदौर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के गर्मजोशी से गले मिलने पर कहा कि राजनेताओं में विचारों का मतभेद होता है, लेकिन आपस में इस तरह मिलना उनके व्यक्तिगत स्वभाव को दर्शाता है। हालांकि मंत्री पटवारी ने विजयवर्गीय के राजनैतिक व्यवहार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बतौर राजनेता विजयवर्गीय इंदौर का अपमान करवाते हैं। वही शासकीय कर्मचारियों के आरएसएस की शाखाओं में जाने पर प्रतिबंध के सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि संविधान के नियमों के मुताबिक सरकार ने यह फैसला लिया है, जो एकदम सही है।