Sujeet Pandey became The First Police Commissioner Of Lucknow
लखनऊ. यूपी कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ ही प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो चुकी है। मुख्य शहरों लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति भी कर दी गई है। एडीजी सुजीत कुमार पांडेय लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर बने हैं। नवनियुक्त एडीजी सुजीत ने बुधवार को मकर संक्रांति के पर्व पर डालीगंज स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा, 'मैंने अभी-अभी पदभार ग्रहण किया है। मैं सीएम योगी को धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया। मैं और मेरी पूरी टीम पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगी।''