¡Sorpréndeme!

पकौड़ी का ठेला लगाकर बना स्टेट लेवल चैंपियन, जीत चुका है तीन गोल्ड मेडल

2020-01-15 247 Dailymotion

pakoda-seller-kanpur-youth-become-state-level-champion-of-weightlifting

कानपुर। 'मेहनत के दिए जलाए जा, सफलता के परचम लहराए जा, दुख सुख तो आते रहेंगे जीवन में, तू जीवन को आगे बढ़ाए जा' यह कहावत कानपुर के रहने वाले वेट लिफ्टर अनुज साहू पर सटीक बैठती है। बाकरगंज चौराहे पर पकौड़ी का ठेला लगाने वाले अनुज वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। अब तक तीन स्वर्ण पदक जीत चुके अनुज ने ग्रीनपार्क में चल रही रोटरी खेल महोत्सव में रजत पदक हासिल किया।