jawan-chandrabhan-was-martyred-in-kupwara
कुशीनगर। देश की सेवा करते हुए कुशीनगर का बेटा चंद्रभान जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में आए बर्फीले तूफान में शहीद हो गया। चंद्रभान की शहादत की खबर मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे फोन पर मिली। शहादत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया। बता दें कि चंद्रभान का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया जाएगा।
कुशीनगर के सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम दुमही के चंद्रभान चौरसिया (27) पुत्र रामवल्लम चौरसिया वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। चंद्रभान सेना के नर्सिंग स्टाफ डयूटी में थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में थी। सोमवार की रात जम्मू कश्मीर में आए बर्फीले तूफान की चपेट में आकर चंद्रभान शहीद हो गए। मंगलवार सुबह आर्मी बेस से जब उनके निधन की खबर पहुंची तो कोहराम मच गया। चंद्रभान अभी नवंबर में ही छुट्टी पर घर आए थे, होली में फिर घर आने का परिजन से वादा किया था।