¡Sorpréndeme!

सरकारी स्कूलों में पढ़े और 3 बार लगी सरकारी नौकरी, एक भी ज्वाइन ही नहीं की, फिर सीधे आईएएस बने

2020-01-14 163 Dailymotion

sri-ganganagar-collector-ias-shivprasad-nakate-working-farm-video-viral

श्रीगंगानगर। सूट-बूट पहने खेत को सींच रहा यह शख्स कोई किसान नहीं बल्कि आईएएस अफसर है। नाम है शिव प्रसाद नकाते। इन दिनों श्रीगंगागनर के जिला कलेक्टर हैं। इनका खेत में काम करते का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हुआ यूं कि राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से लगते जिलों में फसलों पर टिड्डी दल ने हमला कर रखा है। श्रीगंगानगर के खेत भी टिड्डी हमले से अछूते नहीं हैं। श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते टिड्डी प्रभावित क्षेत्र अनूपगढ़ रावला घड़साना की खानुवाली पंचायत में नुकसान का जायजा ले रहे थे।