नए साल के आते ही भारत के अलग-अलग राज्यों में त्यौहारों की रौनक देखने को मिल रही हैं। पंजाब में लोहड़ी पर ढ़ोल की थाप पर जहां लोग झूमते दिखे। तो वही सर्दियों की विदाई और सूरज के आगमन के लिए तमिलनाडु में धूम-धाम से पोंगल की तैयारियों में लोग नजर आए।
More news@ www.gonewsindia.com