international-camel-festival-bikaner-rajasthan
बीकानेर। मकर सक्रांति 2020 के मौके पर राजस्थान के बीकानेर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कैमल फेस्टिवल की रंगत परवान पर है। कैमल फेस्टिवल 2020 में राजस्थान की सतरंगी संस्कृति साकार हो रही है।
सोमवार को कैमल फेस्टिवल के दूसरे दिन विभिन्न आयोजन हुए, जो देशी-विदेशी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र रहे।
हेरीटेज वॉक से कैमल फेस्टिवल के दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इसमें खाट पर ऊंट (रेगिस्तान का जहाज) को नाचता देख हर कोई रोमांचित हो गया।