राजस्थान भारत का एक ऐसा राज्य है जहां का कल्चर और खूबसूरती भारत के लोगों को ही नहीं बल्कि विदेशियों को भी अपनी ओर खिंच लाती है। राजस्थान का हर शहर अपने आप में एक अनूठी सुंदरता समेटे हुए हैं। इन्हीं शहरों में से एक है राजस्थान का एक छोटा सा शहर जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर को गोल्डन सिटी भी कहा जाता है। यहां के शाही महल, ऊंटों की सवारी, रेतीले रेगिस्तान काफी मशहूर हैं। अगर आप जैसलमेर घूमने जा रहें हैं तो हो सकता है कि आपको यहां की खास चीज़ों के बारे में न पता हो। जैसलमेर ट्रिप पर जाने वाले हर व्यक्ति को जैसलमेर की कुछ खास चाजों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। ये सभी चीज़ें जैसलमेर को बनाती हैं बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन। आइये आपको बताती हूं वो क्या खास चीजें हैं जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए...
विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/
Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi
Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/