robbers-killed-woman-in-ghaziabad
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में शनिवार देर रात हथियारों से लैस चार बदमाश एक घर में घुसे। परिवार को बंधकर बनाकर लूटपाट की और विरोध पर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में आसिफ अली अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात आसिफ, पत्नी समरीन और एक बेटा मकान की ग्राउंड फ्लोर पर सोए थे, जबकि आसिफ का एक बेटा और उनका साला घर के ऊपरी मंजिल पर बने एक कमरे में सो रहे थे। देर रात करीब एक बजे हथियारों से लैस बदमाश घर में घुसे और सभी लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद घंटों तक लूटपाट करते रहे। इस दौरान जब आफिस की पत्नी समरीन ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।