इटावा में लगातार कड़ाके की ठंड से किसान संकट में आ गया है। एक तरफ सर्दी का सितम, दूसरी ओर फसल खराब होने का डर। क्योंकि कोहरा लगातार गहराता जा रहा है और किसानों की फसलों पर खतरा मंडराता जा रहा है। वहीं किसानों ने बताया कि ऐसी ठंड है कि सरसों और आलू की फसल लगातार बढ़ती सर्दी से बर्बाद हो जाएगी। और किसान खाने के लिए मोहताज हो जाएंगे।