¡Sorpréndeme!

54 साल के शख्स को FB पर दिल दे बैठी 19 साल की लड़की, एक रात मिलने का किया फैसला

2020-01-11 4 Dailymotion

ajmer-girl-dead in-sawai-madhopur

सवाईमोधापुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास पांच जनवरी को नाले में युवती का शव मिलने के मामले की गुत्थी सुलझ गई है। पूरे मामले के तार अजमेर जिले के नसीराबाद और टोंक जिले के देवली से जुड़े हुए हैं। यह कहानी फेसबुक पर शुरू हुई और युवती की हत्या के साथ ही खत्म हो गई, लेकिन इस बीच पूरी स्टोरी इतनी उलझी कि इसे सुलझाने में पुलिस को पांच दिन लग गए।