¡Sorpréndeme!

ईरान ने माना, उसकी गलती से क्रैश हो गया था यूक्रेन का पैसेंजर जेट, दुर्घटना में हुई 176 लोगों की मौत

2020-01-11 3,860 Dailymotion

iran-admits-its-unintentionally-shot-down-ukraine-passenger-jet-in-tehran

तेहरान। ईरान ने मान लिया है कि उसने 'अनजाने' में यूक्रेन के पैसेंजर जेट को निशाना मंगलवार को निशाना बना दिया था। ईरान की मिलिट्री की तरफ से यह बयान जारी किया गया है। बयान में 'मानवीय गलती' को क्रैश के लिए जिम्‍मेदार बताया गया था। ईरान ने कहा है कि जो कोई भी इसके पीछे जिम्मेदार होगा, उसे जरूर सजा दी जाएगी। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच ही बुधवार को यूक्रेन के एक प्‍लेन क्रैश ने सबके होश उड़ा दिए। यह पैसेंजर प्‍लेन तेहरान स्थित इमाम खोमनेई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया था।यूक्रेन के प्‍लेन क्रैश में सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी।