¡Sorpréndeme!

नशे में टल्ली दरोगा लोगों से बोला- तुमसे ज्यादा ताकत हमारे शरीर में है...

2020-01-10 115 Dailymotion

Drunk Sub Inspector ruckus in raebareli


रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नशे में टल्ली दरोगा का एक वीडियो सामने आया है। मारपीट की सूचना पर पहुंचा दरोगा नशे में धुत था। वह होमगार्ड और ग्रामीणों से उलझने लगा और उल्टे उनको ही कहने लगा कि तुमलोग पीकर बात कर रहे हो। तब लोगों ने दरोगा को ध्यान दिलाया कि नशे में धुत तो वो हैं, अभी डॉक्टरी जांच होगी तो सब सामने आ जाएगा।