Sharing an anecdote from his sailing holiday in Phuket in Thailand, industrialist Kishore Mariwala recently shared an anecdote on social media chronicling his embarrassment over India's reputation abroad. In his post, he wrote that he had chartered a yacht for sailing. When he approached the chartering company's office, the receptionist asked him if he was from India, and if he was a Hindu.
मारिको कंपनी के मालिक किशोर मारीवाला को थाईलैंड में शर्मिंदा होना पड़ा. उन्होंने बताया कि देश में जो माहौल बना है, उसके बाद थाईलैंड में हिन्दुओं की छवि खराब हो रही है किशोर मारीवाला ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर अपने साथ थाईलैंड में हुई एक घटना साझा की है. उन्होंने लिखा कि देश में जो माहौल बना है उसके बाद थाईलैंड में हिंदुओं की छवि देखकर उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा.
#Thailand #Hindu #kishoreMariwala