¡Sorpréndeme!

बाड़मेर NHM अधिकारी हैकिंग का शिकार, व्हाट्सएप पर ऐसे मैसेज कर लोगों से जमा करवाए एक लाख रुपए

2020-01-09 4 Dailymotion

barmer-nhm-officer-mobile-hack-deposited-one-lakh-rupees-on-whatsapp-by-sending-messages

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक हैकिंग का शिकार होने का मामला सामने आया है। हैकर ने न केवल उनकी डीपी इस्तेमाल करके फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया बल्कि उनके जान-पहचान के लोगों से अपने बैंक खाते में एक लाख से ज्यादा रुपए भी जमा करवा लिए। बाड़मेर पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाड़मेर जिले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने बताया कि उसके पास मैसेज आया कि उनके बैंक खाते में पांच हजार रुपए जमा हुए हैं। जबकि सचिन ने किसी को रुपए जमा करवाने के लिए नहीं बोला। ऐसा मैसेज देख उसका माथा ठनक गया। फिर पता चला कि वो रुपए बाड़मेर के कमांडो नरेश मीणा ने जमा करवाए थे।