¡Sorpréndeme!

churu Accident : राजस्थान में 8 की मौत, रतनगढ़ बीकानेर के बीच एनएच 11 पर वैन-बस में हुई भिड़ंत

2020-01-09 107 Dailymotion

bus-van-accident-near-rajaldesar-ratangarh-churu-bikaner-family-8-member-died

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में गुरुवार सुबह कोहरा काल बन गया। रतनगढ़ से बीकानेर के बीच नेशनल हाईवे 11 पर निजी बस और वैन में आमने-सामने की भिड़ंत हुई, जिसमें आठ लोगों के मौत की खबर है। हादसे में मारे जाने वाले लोग वैन में सवार थे जबकि बस में सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। राजलदेसर और रतनगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया। साथ ही घायलोंं को नजदीक के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।