बॉलीवुड डेस्क. पाकिस्तान की स्वात वैली की रहने वाली नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई पर बनी फिल्म गुल मकई का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का डायरेक्शन एचई अमजद खान ने किया है। फिल्म गुल मकई 31 जनवरी को रिलीज हो रही है।