¡Sorpréndeme!

हाथरस: TET परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई, मिले थे 85 हजार रुपए

2020-01-09 302 Dailymotion

munna bhai arrested in hathras during tet exam

हाथरस। यूपी के हाथरस में पुलिस ने टीईटी परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया मनीष सीतापुर के अंकुर वर्मा की जगह पर बिहार के नालंदा जिले से हाथरस पहुंचा था। इसके लिए उसे 85 हजार रुपए मिले थे।

थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी मार्केट स्थित सेठ हरचरण दास गर्ल्स इंटर कॉलेज यूपी टीईटी की परीक्षा अयोजित की गई थी। परीक्षा की पहली पाली में सूचना के बाद पुलिस ने मनीष नाम के युवक को गिरफ्तार किया, जो सीतापुर के अंकुर वर्मा की जगह पर परीक्षा देने आया था।