Glen अपलाइनसेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अजय खांडा नें ब्रांड टॉक की इस चर्चा में साझा किया अपने करियर का सफर। निकिताशा कंपनी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजय खांडा नें 4 साल इस कंपनी के साथ काम किया इसके बाद 14 साल उन्होनें इनालसा में काम किया। सन 1999 में अपने पार्टनर के साथ मिल कर खांडा जी ने Glen ब्रांड की शुरुआत की। इस चर्चा में उन्होनें बताया कि अपने ब्रांड को स्थापित करने के पीछे उनको प्रेरणा कहाँ से मिली और किस वजह से उन्होनें Glen की शुरुआत की। अजय नें अपने मार्केटिंग प्लांस को भी साझा किया। देखिये ये पूरा विडियो।