¡Sorpréndeme!

निर्भया केस: फैसले से खुश है पवन जल्लाद, बोले- चारों को एक साथ दे सकता हूं फांसी

2020-01-08 3,483 Dailymotion

nirbhaya-case-pawan-jallad-said-i-can-hang-the-four-together

मेरठ। निर्भया के चारों दोषियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया। चारों दोषियों को 22 जनवरी, सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। इसका पता चलते ही मेरठ के पवन जल्लाद के चेहरे पर अलग ही जुनून दिखाई दिया। पवन जल्लाद ने मीडिया से बता करते हुए कहा कि फैसले में देर भले ही हुई हो, मगर इंसाफ के प्रति लोगों में विश्वास जागा है। उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह तैयार हूं। जैसे ही मुझे सरकारी आदेश मिलेगा, मैं दिल्ली के लिए रवाना हो जाऊंगा।'