¡Sorpréndeme!

नवजात को झाड़ियों में छोड़कर मां फरार

2020-01-06 1,113 Dailymotion

सूरत. नवजात शिशु को बेसहारा छोड़ने की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसा ही एक वाकया सूरत के कतारगाम इलाके में हुआ, जहां सिंगणपोर वणझारा वास से गुजरने वाली तापी नदी तट पर मौजूद झाड़ियों में अजय वणझाराने को नवजात मिला। अजय ने नवजात को टीशर्ट ओढ़ाया और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की हालत सुधर रही है।