¡Sorpréndeme!

Media Bol EP 126 : JNU पर नकाबपोश-हमले का सच और सत्ता!

2020-01-06 936 Dailymotion

बीते रविवार की शाम तीन साढ़े घंटे तक जेएनयू में हिंसा का तांडव चलता रहा! पुलिस गेट के बाहर खामोश तमाशा देखती रही! कैंपस के सुरक्षाकर्मी नकाबपोशों के लिए चुपचाप रास्ता देते दिखे। और कैंपस के बाहरी गेट पर पुलिसिया तैनाती के बीच जयश्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए घायल छात्रों शिक्षकों को अस्पताल ले जाने के लिए आईं एम्बुलेंस गाड़ियों के टायर पंचर करती रही इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे है जेएनयूएसय की पूर्व अध्यक्ष गीता कुमारी और वरिष्ठ पत्रकार शीतल सिंह और जेएनयू के पूर्व प्रोफेसर पुरूषोतम अग्रवाल और स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव के साथ चर्चा कर रहे है वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश