¡Sorpréndeme!

समृति ईरानी के सामने फफक पड़ी रेप पीड़िता,कहा-दारोगा कार्रवाई करने की जगह हमें देते हैं गाली और धमकी

2020-01-06 4,831 Dailymotion

uttar pradesh amethi Physical attacked victim demand justice front of smriti irani

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक रेप पीड़िता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समक्ष प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची। इस दौरान उसने पुलिस की रवैये का जिक्र किया, जिसे सुनकर खुद स्मृति ईरानी हतप्रभ रह गईं। सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंची हुई थीं। इसी दौरान यह मामला सामने आया। मामला जिले के मोहनगंज स्थित एक गांव से जुड़ा है।