¡Sorpréndeme!

गुजरात: थाने में सिपाहियों से हुई ग्राम सेवक की हाथापाई, लॉकअप से टकराकर सिर फूटा, VIDEO

2020-01-06 199 Dailymotion

watch video: govt officials fight with constable in police station at gujarat

भुज. गुजरात में भुज के थाने से एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां मांडवी पुलिस थाने में फरादी गांव के ग्राम सेवक अधिकारी की सिपाही से हाथापाई हो गई। जिसमें अधिकारी चोटिल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने सिपाहियों पर खुद की पिटाई करने का आरोप लगाया। वहीं, सिपाहियों ने उसके आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह महाशय नशे में था और थाने में उसी ने हाथापाई की थी। पुलिस के मुताबिक, ग्राम सेवक अधिकारी (मंत्री) ने खुद को खुद ही जख्मी कर लिया। वहीं, मांडवी के पांचोटिया गांव के निवासी एवं फरादी के मंत्री पुनशी गढ़वी ने कहा कि साहब घटना शुक्रवार की है।