¡Sorpréndeme!

राजस्थान सरपंच चुनाव 2020: पति-पत्नी का फेसबुक LIVE वीडियो वायरल, कार में दोनों ये करते दिखे

2020-01-06 88 Dailymotion

rajasthan-sarpanch-election-2020-husband-wife-facebook-live-video-viral

जयपुर। राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 में मतदान के चंद दिन शेष हैं। फिलहाल चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रत्याशी गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर वोट मांग रहे हैं। राजस्थान की 9 हजार 171 पंचायतों में तीन चरणों में सरपंच चुनाव 2020 का पहला चरण 17 जरवरी से शुरू होगा। इधर, सोशल मीडिया पर सरपंच चुनाव का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बीच कथि​त तौर पर सरपंच का चुनाव लड़ने वाली एक महिला प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वन इंडिया हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।