¡Sorpréndeme!

तीन बच्चों के बाप ने साली से जबरन की शादी, पत्नी ने रोका तो बोला- तलाक, तलाक, तलाक

2020-01-06 529 Dailymotion

husband-gives-triple-talaq-to-his-wife-to-marry-sister-in-law


ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि पति ने उसकी छोटी बहन से जबरन रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर शादी कर ली। विरोध करने पर तीन माह पहले उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया। छोटी बहन से रजिस्टर्ड कराई शादी को रद्द कराने के बाद शुक्रवार को दोनों बहनों ने एसपी देहात कार्यालय में पहुंचकर शिकायत की है। एसपी देहात ने महिला सेल को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।