¡Sorpréndeme!

निगम 56 दुकान को बनाएगा स्मार्ट मार्केट, प्रेजेंटेशन जारी

2020-01-04 158 Dailymotion

56 दुकान को निगम अब विश्वस्तरीय स्मार्ट मार्केट बनाने जा रहा है। निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 4 करोड़ की लागत से मार्केट को नो व्हीकल जोन बनाकर उसका सौंदर्यीकरण करने उसे सुविधाजनक बनाने वाला है। कला व संगीत के छोटे कार्यक्रम के लिए माहौल उपलब्ध कराएगा। संक्रांति पर इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ होगा। और यह प्रोजेक्ट समयसीमा में पूरा हो इसके लिए निगम टाइमर भी लगाएगा ताकि पता चल सके कि काम पूरा होने में कितना समय बचा है। और काम कितने समय में पूरा होगा। इसके लिए एक प्रेजेन्टेशन जारी किया गया है आप भी देखे प्रेजेंटेशन।