¡Sorpréndeme!

कुमार बाघ और दामिनी बाघिन में हुई खूनी लड़ाई, एक की हुई मौत

2020-01-03 11,604 Dailymotion

Male and female tiger fight

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में बाघ और बाघिन में खूनी लड़ाई हो गई और इस संघर्ष का अंत एक की मौत से हुआ। इस जंग में बाघिन जिंदगी की जंग हार गई। सूचना मिलने पर अधिकारी भागे-भागे पहुंचे। उन्होंने दामिनी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।