¡Sorpréndeme!

ईरान-अमेरिका दुश्मनी की खूनी दास्तां

2020-01-03 5,487 Dailymotion

अमेरिका और ईरान के रिश्ते दिन-ब-दिन तल्ख होते जा रहे हैं। इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात अमेरिकी ड्रोन्स ने रॉकेट से हमला कर दिया। इसमें ईरान की इलीट कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और इराक के ईरान समर्थित संगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस समेत 8 लोगों की मौत हो गई। ईरान और अमेरिका के खराब रिश्तों की कहानी तकरीबन 60 साल से भी ज्यादा पुरानी है। दोनों देशों के बीच रिश्ते इतने खराब क्यों रहे हैं, इसके लिए हमें इतिहास के कुछ पन्ने पलटने होंगे...