¡Sorpréndeme!

New Years 2020 के पहले दिन India में जन्में सबसे अधिक Childrens, China को पछाड़ा। वनइंडिया हिंदी

2020-01-02 342 Dailymotion

On New Year’s day, January 1, an estimated 67,385 babies were born in India — 17% of the estimated 392,078 babies born in the world that day, according to Unicef. India and seven other countries accounted for at least half of total global births.

नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2020 को भारत में सबसे ज्यादा बच्चों ने जन्म लिया है. इस मामले में भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ के मुताबिक, नए साल 2020 की पहली तारीख को पूरी दुनिया में 386,000 बच्चों ने जन्म लिया. इसमें भारत का स्थान पहला है जहां एक जनवरी को 69,000 बच्चे पैदा हुए. इसके बाद चीन का स्थान है जहां 44,760 बच्चों ने जन्म लिया.

#Unicefreport #IndiaPopulation #China