¡Sorpréndeme!

एक्टिविस्ट एकता शेखर की दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत

2020-01-02 121 Dailymotion

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार की गईं पर्यावरण एक्टिविस्ट एकता शेखर को 14 दिन बाद गुरुवार को जमानत मिली। रिहा होते ही एकता महमूरगंज स्थित घर पहुंचकर अपनी 14 माह की बेटी से मिलीं। एकता ने कहा कि 5 दिन तक मुझे किसी रिश्तेदार से मिलने नहीं दिया गया, जेल के अधिकारी ऊपर से प्रेशर होने की बात कहते थे। उन्होंने कहा कि बेटी की चिंता में एक-एक पल पहाड़ की तरह कटा। एकता ने भास्कर से 19 दिसंबर से अब तक की कहानी सिलसिलेवार ढंग से बयां की