नए साल के मौके पर केन्द्र सरकार के तोहफ़े से नाराज़ कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली के शास्त्री भवन पर इकट्ठा होकर विरोध कर रहे हैं। दरअसल केन्द्र सरकार ने रेलवे का किराया, पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की क़ीमतों को एक एक जनवरी से बढ़ा दी है।
एक जनवरी से रेलवे के किराए में 1 पैसे से 4 पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच महीने से लगातार रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। इस बार 1 जनवरी 2019 से रसोई गैस के दामों में 19 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। मतलब 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की क़ीमत अब 714 रूपये हो गई है।
वहीं बीते साल में पेट्रोल डीज़ल की आसमान छूती क़ीमतों में फिर से बढ़ोतरी हुई है। जिसके ख़िलाफ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दिल्ली के शास्त्री भवन का घेराव किया है।
देखिये गोन्यूज़ संवाददाता अजय झा की रिपोर्ट।
more @ gonewsindia.com