bihar-supaul-goons-beaten-couple-brutally-video-viral
सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमी युगल को खूंटे से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया। यह पूरा मामला जदिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। इस जघन्य कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग प्रेमी और प्रेमिका को खूंटे से बांधकर पीट रहे हैं।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस सजग हुई और पीड़िता से पूछताछ की लेकिन बताया जा रहा है कि महिला ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से पता चला है कि महिला ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था।