शहडोल. शहर के कांग्रेस पार्षद के बेटे का अपहरण कर पत्थर से कुचलकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कांग्रेस पार्षद शैलबाला सोनी के अक्षत सोनी (15) 30 दिसंबर की शाम को करीब 4 बजे उसके कुछ दोस्त बहला-फुसलाकर ले गए थे। पुलिस ने 24 घंटे अंदर अक्षत के हत्यारों को पकड़ लिया है। मामले में तीन आरोपी हैं।