¡Sorpréndeme!

नव वर्ष पर मंदिरों में भक्तों की भीड़

2020-01-01 499 Dailymotion

इंदाैर. देशभर में नए वर्ष का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। रात 12 बजते ही खजराना गणेश मंदिर परिसर गजानन के नारे से गूंज उठा। वहीं महाकाल की नगरी बाबा की भक्ति में लीन हो गई। अलसुबह हाेने वाली भस्मआरती के लिए रात में ही भक्त मंदिर परिसर में जमा हो गए। जोरदात ठंड के बीच भी अपने आराध्य की भक्ति में भक्त लीन रहे। हजारों लोगों ने नववर्ष की शुरुआत भस्मआरती से की। खजराना, महाकाल मंदिर सहित सभी छोटे-बड़े मंदिरों में आराधना का दौर जारी है।