three-people-including-bhajan-singer-killed-in-shamli
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 31 दिसंबर की शाम को बदमाशों ने घर में घुसकर दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से अजय पाठक का 10 साल का बेटा घर से गायल है। फिलहाल उसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं, ट्रिपल मर्डर की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थाल का निरीक्षण कर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।