dgp-op-singh-recommends-ban-on-popular-front-of-india
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PIF) नाम के संगठन का नाम सामने आया था। हिंसा भड़काने में पीएफआई के कई सदस्य गिरफ्तार भी हुए थे। जिसके बाद यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने के लिए सिफारिश की है। इस सिफारिश को राज्य के गृह मंत्रालय के माध्यम से भारत सरकार को भेजा जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कहा, 'सीएए को लेकर यूपी में हिंसा फैलाने में पीएफआई का हाथ था।