doctor-molest-woman-at-physiotherapy-center
कैथल। हरियाणा के कैथल में फिजियोथैरेपी सेंटर में इलाज के लिए आई एक महिला से डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि जब उसे हल्का सा होश आया तो फिजियोथैरिपिस्ट राजेश मलिक उसको किस कर था। उसने इसका विरोध किया तो वह पैर पकड़कर माफी मांगने लगा।
मामला हनुमान वाटिका स्थित चलाए जा रहे फिजियोथैरेपी सेंटर का है। महिला ने बताया कि फिजियोथैरेपिस्ट राजेश मलिक ने एक दिन पहले भी उसके साथ छेड़खानी की थी, लेकिन उसे महसूस नहीं हुआ। आरोपी ने उसके शरीर पर मसाज भी की थी। रविवार को वह सेंटर पर पहुंची तो उसने फिर वही प्रक्रिया अपनाई। पहले तो उसने शर्म की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई। दोबारा वही हरकत होने पर पहले तो उसने यह बात अपने पति को बताई। उसके पति ने यह बात फोन पर समाज सेविका सुशीला शर्मा को बताई। सुशीला शर्मा महिला व उसके पति को लेकर सेंटर में पहुंची, लेकिन आरोपी फिजियोथैरिपिस्ट राजेश मलिक निवासी गांव बाबा लदाना उससे पहले ही फरार हो चुका था।