¡Sorpréndeme!

आज रिटायर हो रहे हैं सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, बोले-नई जिम्‍मेदारी के लिए पूरी तरह से रेडी

2019-12-31 237 Dailymotion

general-bipin-rawat-retires-as-indian-army-chief-and-lt-gen-mukund-naravane-take-charge-of-new-coas

नई दिल्‍ली। जनरल बिपिन रावत आज देश के 27वें सेना प्रमुख के तौर पर अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। लेफ्टिनेंट जनरल मुकुंद नरवाणे उनकी जगह आज देश के 28वें सेना प्रमुख का जिम्‍मा संभाल लेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे देश के उप-सेना प्रमुख हैं और उन्‍हें चीन से जुड़े मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। जनरल रावत एक जनवरी को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ यानी सीडीएस का जिम्‍मा संभालेंगे। सोमवार को केंद्र सरकार ने उनके नाम पर आधिकारिक मोहर लगा दी।