सैदाबाद क्षेत्र के हरिहरपुर गांव मे रविवार शाम तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लगने के चलते गरीब मजदूर की लाखो की गृहस्थी साफ हो गई। आगजनी की सूचना 112 नंबर पर व अन्य अधिकारियो को दे दी गई है।
कोतवाली हंडिया के हरीहर गांव मे रविवार शाम तीन बजे शार्ट सर्किट के कारण पेश से मजदूर फुन्नी ,अमरनाथ, शिवनारायण व तिलकधारी के छप्परो मे आग लग गई। छप्परो से धुआ निकलता देख ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, ग्रामीणो द्धारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह गरीब की गृहस््थाी को जलने से बचा नही पाये।आगजनी के चलते गृहस्थी का सामान धर मे रखी चालीस हजार की नकदी सहित अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गये।
अगले साल जनवरी माह मे फन्नीलाल की पुत्री शादी है। घर मे तैयारिया चल रही थी। भैस बेचकर व पाई पाई जोड़कर घरेलू सामान व नकदी रखाी गई थी। लेकिन अगजनी के चलते पूरा सामान व रूपया जलकर खाक हो गया है। शादी का खर्च कहा से आयेगा गरीब की बेटी की शादी कैसे होगी