देशभर में जारी संशोधित नागरिकता क़ानून के विरोध के बीच एनपीआर को कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी है। नागरिकता क़ानून से लेकर एनपीआर तक को लेकर विरोध जारी है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने इसे सरकार का देशवासियों के ख़िलाफ़ जंग बताया है। उन्होंने कहा कि ये जंग लोकतंत्र और डंडा तंत्र के बीच में है। उन्होंने संशोधित नागरिकता क़ानून और एनआरसी को अंसवैधानिक बताया।
जयवीर शेरगिल ने कहा, ‘जिस प्रकार साल 2016 नोटबंदी के चलते काला साल माना जाएगा उसी तरह 2019 इंटरनेट बंदी के चलते काला साल माना जाएगा।’
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने और क्या कहा? देखिये गोन्यूज़ संवाददाता अजय झा ने उनसे बात की।
more @ gonewsindia.com