UP policeman indecent behaviour with woman
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक महिला हाड़ कंपाने वाली ठंड में पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंची। काफी समझाने-बुझाने पर महिला चार घंटे बाद टंकी से उतरी और फिर उसने ससुरालियों और थाने के सिपाही की हरकतों के बारे में जो बताया, उसे सुनकर सबका दिल दहल गया। दुर्घटना में पति की मौत के ससुराल में पहले नंदोई ने उस पर बुरी नजर डाली, वहां की यातना से परेशान होकर थाने गई तो वहां सिपाही ने उससे अभद्र बातें कही।