¡Sorpréndeme!

BHU: अब छात्रों को पढ़ाई जाएगी भूत विद्या, जानें क्यों खास है यह विषय और किस तरह होगी इसकी पढ़ाई

2019-12-27 11 Dailymotion

varanasi bhu bhoot vidya course will start from next month

वाराणसी। यह सुनने में भले ही आपको अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है कि ' भूत विद्या कोर्स ' काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय (बीएचयू) के पाठ्यक्रम में शामिल होने जा रहा है। आयुर्वेद संकाय में भूत विद्या यानी साइंस ऑफ पैरानॉर्मल की पढ़ाई होगी। छह महीने का यह सर्टिफिकेट कोर्स नए साल के जनवरी महीने से शुरू होगा। दूरदराज के गांवों में आम तौर पर लोग सायकोसोमैटिक अर्थात मानसिक बीमारी को भूत प्रेत का असर मान लेते हैं। अंधविश्‍वास को दूर करने के लिए बीएचयू में अष्‍टांग आयुर्वेद की आठ शाखाओं में से एक गृह चिकित्‍सा यानी भूत विद्या का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगा।