video-mig-27-indian-air-force-retires-kargil-war-fighter-jet-airforce-station-jodhpur-rajasthan
जोधपुर। इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने आज यानी 27 दिसंबर 2019 को अपने सबसे खतरनाक फाइटर जेट मिग-27 को एक कार्यक्रम में रिटायर कर दिया। राजस्थान के जोधपुर स्थित एयरफोर्स स्टेशन से इस फाइटर जेट आखिरी बार सॉर्टी पर रवाना हुआ। 35 सालों तक आईएएफ का हिस्सा रहने और कारगिल जैसी जंग में दुश्मन के दांत खट्टे करने वाला जेट अब वायुसेना का हिस्सा नहीं है। यह बात भी गौर करने वाली बात है कि इस जेट के रिटायर होने के साथ ही आईएएफ की फाइटर स्क्वाड्रन की संख्या करीब 30 ही रह गई है। यह संख्या आईएएफ के इतिहास में सबसे कम है। आईएएफ को 42 स्क्वाड्रन की जरूरत है।